BJP ने जलगांव से उम्मीदवार बदला, स्मिता वाघ की जगह उन्मेष को टिकट
मुंबई : भारतीय जनता पार्टी ने जलगांव लोकसभा सीट से उम्मीदवार बदल दिया है। पार्टी ने मौजूदा सांसद एनटी पाटील का टिकट काटकर विधान परिषद की सदस्य स्मिता वाघ को उम्मीदवारी दी थी। विरोध के चलते पार्टी ने वाघ को हटाकर उन्मेष पाटील को टिकट दिया है। BJP के दिग्गज नेता एकनाथ खडसे ने स्मिता वाघ को विधान परिषद का सदस्य बनाया था। कांग्रेस महागठबंधन ने जलगांव लोकसभा सीट गुलाबराव देवकर को उम्मीदवार बनाया है, जिससे जलगांव में जातीय समीकरण BJP के खिलाफ जा रहा था। इसे देखते हुए BJP ने उन्मेष पाटील को उम्मीदवार बनाया। आनन-फानन में पार्टी ने उन्हें बी फार्म भी दे दिया। वाघ 28 मार्च को बतौर पार्टी प्रत्याशी इस सीट से नामांकन दाखिल कर चुकी थीं। पाटिल चालीसगांव से मौजूदा विधायक हैं। पाटिल ने कहा, 'पार्टी से निर्देश मिलने के बाद मैंने आज (गुरुवार) अपना नामांकन दाखिल कर दिया।' उन्होंने बताया कि जब उन्होंने अपना नामांकन भरा तो वाघ उनके साथ थीं, लेकिन उन्होंने इस प्रश्न पर कोई टिप्पणी नहीं कि आखिर क्यों प्रत्याशी बदल दिया गया। उन्होंने कहा, 'वह (वाघ) पार्टी की कर्मठ कार्यकर्ता हैं। इस बात का कोई प्रश्न नहीं उठता कि नाम वापस लेने से उनके मन में कटुता का भाव आएगा।'
जलगांव को BJP का गढ़ माना जाता है। BJP सूत्र ने बताया कि वाघ को बदलने को फैसला तब किया गया जब पार्टी को लगा कि पाटिल के NCP उम्मीदवार गुलाबराव पाटिल को हराने के अवसर अधिक हैं। उन्होंने कहा कि शिवसेना के कुछ कार्यकर्ता भी वाघ की उम्मीदवारी से अप्रसन्न थे।