१२ विधायकों की नियुक्ति के प्रस्ताव पर निर्णय लें, राज्यपाल से मिले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे
मुंबई, विधान परिषद पर १२ विधायकों की नियुक्ति की सिफारिश का प्रस्ताव राज्य सरकार द्वारा राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी को भेजकर ८ महीने हो चुके हैं। लेकिन अभी तक उस पर निर्णय न होने से कल मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात ने राज्यपाल से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान राज्यपाल के साथ राज्य के महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। इसके अलावा १२ विधायकों की नियुक्ति का प्रस्ताव भेजकर काफी समय हो गया है इसलिए इस पर भी तुरंत निर्णय लें, ऐसी याद राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी को दिलाए जाने की बात उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने मुलाकात के बाद कही।
राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी के पास ६ नवंबर, २०२० को १२ विधायकों की नियुक्ति की सूची महाविकास आघाड़ी के नेताओं की ओर से सौंपी गई थी। इस संदर्भ में महाविकास आघाड़ी सरकार की ओर से बार-बार याद दिलाई जाती है। इस नियुक्ति के बारे में उच्च न्यायालय ने ये तक कह दिया था कि इसको लेकर हम राज्यपाल को आदेश नहीं दे सकते लेकिन संवैधानिक जगह अनिश्चितकाल के लिए रिक्त नहीं रखी जा सकती, ऐसा भी न्यायालय ने उस समय कहा था। इसके बाद भी राज्यपाल ने इस संदर्भ में अभी तक कोई भी निर्णय नहीं लिया। इसलिए राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी से समय लेकर कल उन्हें १२ विधायकों की नियुक्ति के प्रस्ताव की याद दिलाई गई।