३० करोड़ खर्च करने के बाद ‘अश्वत्थामा’गई ठंडे बस्ते में
मुंबई, बड़े बजट की फिल्म ‘अश्वत्थामा’ पर ग्रहण लग गया है। इस फिल्म पर कोविड इफेक्ट पड़ा है। फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर ३० करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं, पर बढ़ते बजट और कोविड काल में रिकवरी पर संशय के मंडराते बादल को देखते हुए यह फिल्म ठंडे बस्ते में डाल दी गई है। खास बात यह है कि इस फिल्म में विक्की कौशल और सारा अली की जोड़ी पहली बार साथ काम करनेवाली थी।
बॉलीवुड खबरों की प्रमुख वेबसाइट ‘बॉलीवुड हंगामा’ की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के निर्माता रॉनी स्क्रूवाला ने ‘अश्वत्थामा’ को बजट की परेशानी के कारण अनिश्चितकाल के लिए होल्ड पर रख दिया है। इसके अलावा फिल्म को भारी नुकसान भी उठाना पड़ा है। वेबसाइट ने सूत्र के हवाले से लिखा, ‘अश्वत्थामा’ के लिए पिछले दो सालों से तैयारी की जा रही थी। टीम ने प्री-विज्युलाइजेशन, वीएफएक्स टीम के साथ कई मीटिंग्स, सारा अली खान और विक्की कौशल को एक्शन की ट्रेनिंग देने के लिए इंटरनेशनल एक्शन यूनिट बुलाई गई थी। निर्माता रॉनी स्क्रूवाला ने इस पर ३० करोड़ से ज्यादा रुपए खर्च किए हैं और अब ये सारा निवेश एक पल में कहीं चला गया। एक तय अमाउंट इन्वेस्ट करने के बाद रॉनी को एहसास हुआ कि फिल्म का बजट उनके कंट्रोल से बाहर जा रहा है और इस कोरोना काल में इतने पैसे रिकवर करना उनके लिए मुमकिन नहीं है!’ रिपोर्ट के अनुसार, ‘यह फिल्म पहले एक तय बजट के तहत बनाने का निर्णय लिया गया था, लेकिन प्री-प्रोडक्शन काम चालू हो गया, हर दिन बजट बढ़ता गया। आखिरकार, उन्होंने ३० करोड़ रुपए के निवेश को जाने देना सही समझा। निवेशक, कलाकारों और निर्देशक के साथ उनकी मीटिंग हुई और फिर उन्होंने फिल्म को होल्ड पर रखने का मुश्किल पैâसला लिया।’ हालांकि, सूत्र का ये भी कहना है कि भविष्य में रॉनी फिल्म को लेकर दोबारा सोच सकते हैं, जब वे इसमें पैसे लगाने को लेकर कॉन्फिडेंट होंगे। उन्होंने आदित्य धर के साथ फिल्म ‘उरी’ में काम किया है और इसलिए उन्हें पसंद करते हैं, पर अभी उन्होंने प्रैक्टिकल कॉल लिया है।