Latest News

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामले चिंता का विषय बने हुए हैं. वहीं अब कोरोना का डेल्टा प्लस वेरिएंट के 27 नए मामले मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. बता दें, राज्य स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में अब तक कुल 103 डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामले दर्ज हो चुके हैं.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते सोमवार को 27 डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामले दर्ज हुए हैं. ये मामले, गढ़चिरौली, अमरावती में 6-6 की संख्या में, नागपुर में 5, अहमदनगर में 4, यवतमाल में 3, नासिक में 2 और भंडारा जिले से दर्ज हुए हैं. आंकडों के मुताबिक, महाराष्ट्र में बीते कई दिनों से कोरोना मामलों में तेजी देखी जा रही है. वहीं, अब डेल्टा प्लस के इन मामलों ने प्रदेश भर में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है.

आपको बता दें, सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर से पहले ही अलर्ट जारी किया हुआ है. वहीं, अस्पतालों में बच्चे और बढ़ों के इलाज के लिए तैयारियां की गई है. दरअसल एक्सपर्ट्स के मुताबिक, देश में सितंबर महीने में कोरोना की तीसरी लहर का कहर देखने को मिल सकता है. जिसको लेकर प्रदेश सरकारें सतर्क हैं.

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement