कोई भी छात्र ऑनलाइन शिक्षा से वंचित न रहे!
मुंबई, कोरोना काल में बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए स्कूल बंद हैं। छात्र स्कूल में शिक्षा नहीं ले पा रहे हैं लेकिन घर पर ऑनलाइन शिक्षा देने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम छात्रों के शिक्षा के अधिकार को बनाए रखें। प्रत्येक छात्र को ऑनलाइन शिक्षा मिले, एक भी छात्र ऑनलाइन शिक्षा से वंचित न रहने पाए। ऐसा निर्देश पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने कल धारावी के मनपा स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों को टैब वितरित करते हुए दिया। उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली की आवश्यकता है इसीलिए छात्रों को अब टैब उपलब्ध कराना जरूरी है। पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे की उपस्थिति में स्थानीय सांसद राहुल शेवाले और आईएएचवी संस्था की मदद से धारावी के कालाकिला म्यूनिसिपल स्कूल के ५०० छात्रों को टैब वितरित किया गया। इस मौके पर नगरसेवक वसंत नकाशे, जी नॉर्थ वार्ड अधिकारी किरण दीघावकर, शिक्षा अधिकारी राजू तड़वी, आईएएचवी प्रमुख मीरा गुप्ता मौजूद थीं।
आदित्य ठाकरे ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि कोरोना की स्थिति कब तक ऐसे ही रहेगी, लेकिन इससे छात्रों को नुकसान नहीं होना चाहिए। पहले स्कूल में सीखने के लिए टैब दिए गए हैं लेकिन अब ऑनलाइन शिक्षा के लिए टैब दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में इस बदलाव को देखते हुए छात्रों के लिए नई शिक्षा पद्धति को अपनाना जरूरी है।