राज कुंद्रा की अग्रिम जमानत याचिका पर कोर्ट २५ अगस्त को सुनवाई
मुंबई, बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को कुछ राहत मिली है। अश्लील फिल्म बनाने के आरोप में गिरफ्तार हुए कुंद्रा को एक मामले में मुंबई हाईकोर्ट ने अंतरिम राहत दी है। उनकी अग्रिम जमानत याचिका पर कोर्ट २५ अगस्त को सुनवाई करेगी। फिलहाल वो जेल में बंद हैं।
बता दें कि कुंद्रा ने साल २०२० में साइबर पुलिस द्वारा दर्ज एक मामले में जमानत की मांग करते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। उन्होंने यह याचिका हाईकोर्ट में तब दायर की थी, जब उनकी इस याचिका को सेशन कोर्ट ने खारिज कर दिया था।
कुंद्रा ने अपनी याचिका में कहा है कि पिछले साल मुंबई पुलिस साइबर ब्रांच ने जो शिकायत दर्ज की थी, उसमें उनका नाम था। उन्होंने पुलिस को जांच में सहयोग भी किया है। इससे पहले शनिवार को कुंद्रा को हाईकोर्ट में तब बड़ा झटका लगा था, जब कोर्ट ने उनकी एक याचिका खारिज कर दी थी। इस याचिका में उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को लेकर मजिस्ट्रेट अदालत के रिमांड आदेश को चुनौती दी थी और तत्काल रिहाई की मांग की थी। बता दें कि मुंबई पुलिस ने १९ जुलाई को कथित रूप से अश्लील फिल्म बनाने के आरोप में कुंद्रा को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कहा था कि उसके पास इस मामले में पर्याप्त साक्ष्य है। पुलिस ने गिरफ्तारी के अगले दिन कुंद्रा को मुंबई की किला कोर्ट में पेश किया था। इस दौरान मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उन्हें २३ जुलाई तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया। हालांकि उनकी पुलिस कस्टडी को बाद में बढ़ाकर २७ जुलाई कर दी गई थी। इसके बाद कोर्ट इस मामले पर सुनवाई करते हुए राज कुंद्रा को २७ जुलाई को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। तब से राज कुंद्रा जेल में बंद हैं।