Latest News

मुंबई, सरकार मुंबई मनपा के माध्यम से प्रत्येक नागरिक को वैक्सीन देने का प्रयास कर रही है। इस अभियान के तहत बुधवार को बांद्रा, विलेपार्ले और सांताक्रुज में नि:शुल्क वैक्सीनेशन वैंâप के माध्यम से ९ हजार लोगों को वैक्सीन दी जा रही है। पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने उक्त वैंâपों का दौरा कर निरीक्षण किया। इस मौके पर आदित्य ठाकरे ने वैक्सीनेशन वैंâप के आयोजन को उचित कदम बताते हुए कहा कि वैक्सीन के बाद भी लोगों को कोरोना नियमों का पालन करना जरूरी है।
आदित्य ठाकरे सभी नागरिकों के वैक्सीनेशन के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। उनके आह्वान के बाद एचएन रिलायंस अस्पताल के सहयोग से मुंबई के विभिन्न हिस्सों में वैक्सीनेशन वैंâप का आयोजन किया जा रहा है। यहां बांद्रा-पूर्व के समाज मंदिर, विले पार्ले के पार्ले इंटरनेशनल हॉल और सांताक्रुज स्थित साने गुरुजी स्कूल में भी इसी प्रकार वैंâप लगाकर वैक्सीन की तीन-तीन हजार खुराक दी जा रही है। इस अवसर पर परिवहन मंत्री अनिल परब, विधायक सुभाष सावंत, पूर्व महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर, नगरसेवक सदा परब, युवासेना महासचिव वरुण सरदेसाई आदि उपस्थित थे।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement