Latest News

मुंबई, पर्यावरण के अनुकूल इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) समय की जरूरत है। ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग की सुविधा मनपा क्षेत्र में विभिन्न पार्किंग स्थलों पर उपलब्ध कराई जानी चाहिए। इस संबंध में एक सर्वेक्षण कर ज्यादा से ज्यादा सार्वजनिक पार्किंग स्थलों में चार्जिंग स्टेशन बनाने का निर्देश पर्यावरण एवं पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने मनपा प्रशासन को दिया। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में इलेक्ट्रिक वाहनों की अधिक संख्या है, वहां चार्जिंग स्टेशन शुरू करने की प्राथमिकता तय करना जरूरी है। मंगलवार को दादर स्थित कोहिनूर पब्लिक पार्किंग  इमारत में मुंबई के पहले इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए पर्यावरण मंत्री ने उपरोक्त बातें कही।
इस मौके पर विधायक सदा सरवणकर, विधायक मनीषा कायंदे, नगरसेविका प्रीति पाटणकर, पूर्व महापौर व नगरसेविका श्रद्धा जाधव, जी उत्तर वार्ड के सहायक आयुक्त किरण दिघावकर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
यहां चार्जिंग स्टेशन में एक साथ ७ इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने की सुविधा है। इनमें से ४ ‘चार्जर’ फास्ट हैं, जिससे आम तौर पर प्रति घंटे एक वाहन को चार्ज किया जा सकता है। जबकि ३ चार्जर धीमे हैं, जिनसे एक वाहन को चार्ज करने में लगभग ६ घंटे लगेंगे।
आदित्य ठाकरे ने कहा कि इंटीग्रेटेड पार्विंâग सिस्टम को बढ़ावा दिया जा रहा है। यहां भी उसी तर्ज पर एक ही स्थान पर पार्किंग और चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। एक ही स्थान पर इवी के चार्जिंग पॉइंट, गाड़ियों की सर्विस, वैंâटीन आदि की व्यवस्था होगी। इसके चलते इलेक्ट्रिक वाहनों से यात्रा कर मुंबई आनेवाले नागरिकों को एक महत्वपूर्ण सुविधा प्रदान होगी। इलेक्ट्रिक वाहन पूरी तरह से इलेक्ट्रिक पर चलते हैं। पेट्रोल या डीजल का उपयोग न होने के कारण यह पर्यावरण के अनुकूल है।



Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement