14 जिलों में लॉकडाउन के प्रतिबंधों से छूट? स्वास्थ्य विभाग ने भेजा सीएम को प्रस्ताव
मुंबई, राज्य में 4 करोड़ से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. इनमें से 1 करोड़ लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज ली है. राज्य के कोरोना टास्क फोर्स के विशेषज्ञों और डॉक्टरों के मुताबिक कम से कम 70 प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन होना जरूरी है.
14 जिलों में कोरोना प्रतिबंधों में छूट?
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को राज्य के 14 जिलों में कोरोना से जुड़े प्रतिबंधों और नियमों में छूट देने का प्रस्ताव दिया है. राज्य में उद्योग धंधों को गति देने के लिए राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कम कोरोना संक्रमण वाले जिलों में अन-लॉक की प्रक्रियाओं को तेज करने का फॉर्मूला भी सुझाया है. दो दिनों पहले राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा था कि जिन जिलों में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 1 प्रतिशत या उससे कम है, वहां कोरोना से जुड़े प्रतिबंधों को कम करने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को दिया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग ने वो प्रस्ताव बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा के लिए मुख्यमंत्री को दे दिया.
राज्य के 35 जिलों में से जिन 14 जिलों में तीन हफ्तों से भी ज्यादा समय से ऐक्टिव कोरोना पॉजिटिविटी रेट 1 प्रतिशत या उससे कम हैं, उन जिलों की लिस्ट तैयार की गई है. इन जिलों और महापालिकाओं में उद्योग और व्यापार के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करने की जरूरत महसूस करते हुए लॉकडाउन से जुड़े नियमों में छूट देने का प्रस्ताव दिया गया है. बाढ़ प्रभावित कोल्हापुर, सातारा, सांगली आदि जिलों में कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ने का डर पैदा हो गया है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग यह भी जायजा ले रहा है कि ऐसे क्या उपाय किए जाएं कि इन जिलों में कोरोना संक्रमण फिर से ना बढ़े.