३० दिन में एक लाख वैक्सीन देने का ‘लक्ष्य’!
मुंबई, एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी धारावी में एक लाख लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए मनपा ने विशेष अभियान चलाया है। मंगलवार से इस अभियान की शुरुआत की गई। अभियान में मनपा ने सीएसआर फंड का सहयोग लिया है। सिटी बैंक और जसलोक अस्पताल के सहयोग से धारावी मनपा स्कूलों में सभी जरूरी व्यवस्था की गई है। जहां लोगों को वैक्सीन दी जा रही है। यह जानकारी मनपा के जी-उत्तर वॉर्ड के सहायक मनपा आयुक्त किरण दीघावकर ने दी।
उन्होंने कहा कि घनी आबादी के बावजूद एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी धारावी में मनपा द्वारा किए गए आवश्यक उपायों के कारण कोरोना को रोकने में सफलता मिली और इसलिए धारावी का कोरोना कंट्रोल पैटर्न न केवल देश में बल्कि दुनिया में भी प्रसिद्ध हो गया। लेकिन वर्तमान में वैक्सीन की कमी के कारण धारावी में वैक्सीनेशन अभियान में बाधा आ रही है। अब भी ज्यादातर लोग वैक्सीन से वंचित हैं। संभावित कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने के लिए धारावी में यह विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है।