महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े हत्या और डकैती के तीन आरोपी
मुंबई, पिछले तीन दिनों से जनपद में डेरा डाल रखी महाराष्ट्र की क्राइम ब्रांच की टीम ने मंगलवार को रेलवे स्टेशन परिसर से हत्या और डकैती में वांछित महिला समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। महाराष्ट्र पुलिस ने आरोपियों ने ट्रांजिस्ट रिमांड पर भी ले लिया है। आरोपितों के पास से मृतका का मोबाइल फोन, आधार और पैन कार्ड आदि बरामद हुआ है।
जनपद में पिछले तीन दिनों से महाराष्ट्र की क्राइम ब्रांच की टीम डेरा डाल रखी थी। पिछले शनिवार की रात उसने कई दुकानों पर छापामारी की। लक्ष्मी मार्केट के एक दुकानदार को हिरासत में भी लिया था। क्राइम ब्रांच की टीम को लेकर जनपद में तरह-तरह की चर्चाएं थी, लेकिन वो यहां क्यों पहुंची थी इसका खुलासा नहीं हो पाया था।
मंगलवार को टीम ने आरोपी सोनू निवासी गलाफरपुर पकहा, सुधीर कुमार निवासी कुसौरी कला, थाना सहतवार को रेलवे स्टेशन परिसर से गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर मुन्नी देवी निवासी गलाफरपुर पकहा को भी गिरफ्तार किया गया।
शहर कोतवाल बालमुकुंद मिश्रा ने बताया कि मुंबई के भयंदर थाना क्षेत्र के भोलानगर झोंपड़पट्टी में सुमन देवी की हत्या हुई थी। घर से जेवरात, मोबाइल के सात ही 38 हजार की डकैती की गई थी। महाराष्ट्र पुलिस संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बलिया में रुकी हुई थी।