Latest News

मुंबई : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने जोगेश्वरी इलाके में छापेमारी करते हुए तीन आरोपियों को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। एनसीबी को इस परिसर में कई शिकायतें मिली थीं कि कुछ लोग नौजवान बच्चों को ड्रग्स बेचते हैं। जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार समीर मुख्तार सय्यद उर्फ साम लंगड़ा, जाकिर सय्यद उर्फ जाकिर टकला उर्फ जाकिर चिकना और मो आमेद समसुद्दीन शेख इस क्षेत्र में काफी समय से नशे का कारोबार करते थे। साम लंगड़ा दिव्यांग है और उसी की आड़ में दोनों साथियों के साथ मिलकर ड्रग्स का व्यवसाय चला रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से एक किलो 200 ग्राम चरस के अलावा एमडी ड्रग्स भी बरामद किया है। साथ ही 17 लाख 50 हजार नकदी बरामद किया है। पुलिस जब आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची तब जाकिर टकला ने पहली मंजिल से कूद कर भागने की कोशिश की, लेकिन एनसीबी ने उसे दबोच लिया।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement