नशीली ड्रग के मामले में एनसीबी ने सपा नेता अबू आजमी के भतीजे असलम को फिर तलब किया
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) मुंबई ने समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी के भतीजे अबू असलम आजमी को ड्रग मामले में तलब किया है। एजेंसी ने आजमी को 27 जुलाई को एजेंसी के सामने पेश होने को कहा है। 17 जुलाई को भी मुंबई की एनसीबी शाखा ने असलम आजमी को पूछताछ के लिए एजेंसी के सामने पेश होने को कहा था. आजमी को तस्कर सुफ्रान लकड़ावाला से जुड़े एक ड्रग मामले में तलब किया गया है। इससे पहले उन्हें ड्रग्स मामले में एनसीबी की गोवा इकाई ने भी तलब किया था।
एनसीबी ने कहा कि लकड़ावाला से पूछताछ के दौरान अबू असलम आजमी का नाम सामने आया, जिसे आठ जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। जांच एजेंसी के अनुसार, 2018 में, आजमी को दिल्ली स्पेशल सेल ने एक मादक पदार्थ मामले में गिरफ्तार किया था। उस पर एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग पेडलिंग रैकेट में शामिल होने का आरोप था और उसे मुंबई के एक पांच सितारा होटल से गिरफ्तार किया गया था।
एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि इस महीने की शुरुआत में एनसीबी ने दक्षिण मुंबई के डोंगरी इलाके में एक ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने के मामले में वांटेड एक अपराधी को गिरफ्तार किया था। एनसीबी की एक टीम ने सोमवार तड़के फरार आरोपी जमान हिदायतुल्ला खान उर्फ सोनू पठान को यहां पाइधोनी इलाके से पकड़ लिया और बाद में उसे हिरासत में ले लिया।