शराब पीने से रोका तो बेटे ने दोस्तों के साथ किया पिता का मर्डर
बेरी। गांव मदाना कलां में एक युवक ने अपने पिता की हत्या दोस्तों के साथ मिलकर वीरवार देर रात कर दी। हत्या के पीछे वजह बस इतनी थी कि पिता उसे शराब पीने से मना करता था। घटना के समय भी आरोपी बेटा अपने हाथ में शराब की बोतल लेकर अपने दोस्तों के साथ शराब पीने के लिए घर आया था। लेकिन जब पिता ने उसे पीने से मना किया तो पिता को उसने मौत के घाट उतार दिया। हैरत की बात तो यह है कि घटना वीरवार देर रात की है, लेकिन पुलिस को इस घटना की सूचना शुक्रवार को दोपहर के समय मिली। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची ओर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवाया गया, जहां पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया है कि गांव मदाना निवासी मृतक ओमप्रकाश के दो बेटे हैं। छोटा बेटा अनिल झगड़ालू प्रवृत्ति व शराब का आदी है। इस कारण ओमप्रकाश व अनिल का अक्सर झगड़ा होता रहता था। वीरवार देर रात अनिल अपने दो अन्य दोस्तों के साथ घर आया। यह लोग शराब की बोतल लिए हुए थे। तीनों लोग घर की छत पर चले गए। कुछ देर बाद ओमप्रकाश घर आया और उसने अपने छोटे बेटे से अनिल के बारे में पूछा। मृतका का छोटा बेटा मंदबुद्घि है। उसने ओमप्रकाश को बताया कि अनिल अपने दोस्तों के साथ छत पर है और वह शराब की बोतल लिए हुए हैं। यह सुनकर ओमप्रकाश छत पर गया। छत पर ही अनिल व ओमप्रकाश के बीच कहासुनी हुई। इस दौरान अनिल ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने पिता का गला घोंट दिया। मृतक के गले पर रस्सी के निशान व पैरों पर चोटों के निशान मिले हैं। हत्या करने के बाद अनिल अपने दो दोस्तों के साथ अपने पिता के शव को छत से नीचे लेकर चारपाई पर डालकर वहां से फरार हो गए।
ऐसे हुआ खुलासा
शिकायतकर्ता बलजीत का कहना है की शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे उसके भाई का मंदबुद्धि बेटा उसके घर आया। जब उसने अपने भाई के बारे में पूछा तो उसने बताया की पिता तो अभी तक सो रहे हैं। यह सुनकर उसे हैरानी हुई और वह भाई के घर की ओर गया। वहां जाकर देखा तो पाया कि उसका भाई ओमप्रकाश मृत अवस्था में चारपाई पर है। उसने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मौके पर आकर मामले की जांच आरंभ कर दी।
मायके गई थी मृतक की पत्नी
मृतक ओमप्रकाश की पत्नी 15 दिन पूर्व अपने मायके गई थी, जो कि घटना की रात मायके में थी। वहीं अपने पिता की हत्या करने के आरोपी अनिल की शादी उसके पिता ने बिहार की किसी युवती से करवाई थी, जो कि कुछ समय बाद ही उसे छोड़कर चली गई थी।
मदाना कलां में एक बुजुर्ग की गला घोंटकर हत्या करने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पहुंची ओर मृतक के भाई की शिकायत पर मृतक के बेटे अनिल व दो उसके अन्य दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी गई है। शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया।