Latest News

मुंबई, देश में पेगासस स्पाईवेयर से जासूसी के मामले के बीच महाराष्ट्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए नया फरमान जारी किया। इसके तहत कर्मचारियों को बेहद जरूरत होने पर ही कार्यालय में फोन इस्तेमाल करने का आदेश दिया गया। राज्य सरकार की ओर से शुक्रवार (23 जुलाई) को जारी आदेश के मुताबिक, कार्यालय में काम के दौरान मोबाइल फोन का कम से कम इस्तेमाल करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, लैंडलाइन फोन को ज्यादा बेहतर बताया गया।  
बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र सरकार ने मोबाइल फोन की जगह बातचीत के लिए एसएमएस भेजने को तरजीह देने के लिए कहा है। इसके अलावा कार्यालय में कामकाज के दौरान सोशल मीडिया का इस्तेमाल भी कम से कम करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, निजी फोन कॉल्स पर बातचीत कार्यालय से बाहर करने का आदेश भी दिया गया।

 

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement