Latest News

मुंबई,  हत्या के मामले में कर्नाटक की बेल्लारी जेल में बंद गैंगस्टर युसूफ ‘बचकाना’ ने एक बचकानी हरकत कर डाली। उसने जेल से ही मुंबई के एक बड़े बिल्डर से ५० लाख रुपए का हफ्ता मांग डाला। ‘बचकाना’ ने बिल्डर को फोन पर व्हॉट्सऐप कॉल के जरिए धमकी दी और इसके साथ ही यूट्यूब पर उससे जुड़ी क्लिप भेजकर उन्हें धमकाने की कोशिश कर रहा था। बिल्डर से बचकाना ५० लाख रुपए अथवा नई मुंबई में बिल्डर की निर्माणाधीन इमारत में दो प्लैट की मांग कर रहा था। मुंबई पुलिस की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने बचकाना को बेल्लारी जेल से हिरासत में लिया है।
बता दें कि मुंबई व नई मुंबई में भवन निर्माण का कार्य करनेवाले एक बड़े बिल्डर को बीती १९ मई को इंटरनेशनल नंबर से एक व्हॉट्सऐप कॉल आया था। कॉल करनेवाला खुद को हिंदुस्थान के मोस्ट वांटेड व अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित दाऊद इब्राहिम, छोटा शकील और छोटा राजन जैसे गैंगस्टरों का पूर्व सहयोगी बता रहा था। उसने भवन निर्माता से मुंबई व नई मुंबई में चल रहे उनके भवन निर्माण कार्यों को जारी रखने के बदले गुडलक के रूप में ५० लाख रुपए अथवा नई मुंबई की इमारत में दो फ्लैट की मांग की थी। बिल्डर ने पैसे देने में असमर्थता जताई तो बचकाना ने धमकाते हुए कहा कि ‘छोकरे लोग तेरे घर में घुसेंगे, पटाखे वगैरह चलाएंगे तो तेरे को अच्छा लगेगा क्या?’ बिल्डर की शिकायत पर मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने मामले की जांच की तो बेल्लारी जेल में बंद बचकाना द्वारा व्हॉट्सऐप कॉल द्वारा धमकी दिए जाने की पुष्टि हो गई। एक्सटॉर्शन सेल द्वारा की गई जांच के दौरान बचकाना ने बिल्डर को कई बार फोन किया, लेकिन बिल्डर ने फोन नहीं उठाया तो उसके पंटर बिल्डर के ऑफिस में लैंडलाइन पर फोन करके ‘बचकाना भाई का फोन क्यूं नहीं उठाता है?’ कहते हुए धमकाने लगे। बिल्डर ने ८ जून को इसकी शिकायत घाटकोपर पुलिस थाने में दर्ज कराई थी। एक्सटॉर्शन सेल की टीम ने बचकाना को पूछताछ के बाद कल कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे २७ जुलाई तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement