‘रिमोट’ से चुराई जा रही थी बिजली
ठाणे, चोरों ने बिजली चुराने के नायाब तरीके निकाल रखे हैं। ऐसे ही एक मामले में एक ‘रिमोट किट’ से बिजली चुराकर विद्युत कंपनी को झटका दिया जा रहा था। मामला पकड़ में आने पर हर कोई हैरान है।
मिली जानकारी के अनुसार मीटर में हेराफेरी कर ‘रिमोट किट’ के माध्यम से बिजली चोरी करने के आरोप में एक कंपनी मालिक के विरुद्ध वर्तकनगर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है। शिवाईनगर शाखा लोकमान्य नगर उपविभाग अंतर्गत स्थित कंपनी पर यह कार्रवाई की गई है। अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता, लोकमान्य नगर नारायण सोनावणे की टीम ने जब उक्त कंपनी के मीटर की जांच की तो उसमें गड़बड़ी किए जाने का संदेह हुआ। ग्राहक प्रतिनिधि के साथ पंचों के सामने सील तोड़कर की गई छानबीन में बिजली मीटर में गड़बड़ी कर ‘रिमोट किट’ लगाकर बिजली चोरी किए जाने का मामला उजागर हुआ। जांच में कंपनी द्वारा २४,७१,००० रुपए की १,३५,४६६ यूनिट बिजली चोरी का खुलासा हुआ है। बिजली चोरी अधिनियम २००३ की धारा १३५ के तहत कंपनी के मालिक के खिलाफ चोरी का गुनाह दर्ज कराया गया है। भांडुप परिमंडल के मुख्य अभियंता सुरेश गणेशकर ने बिजली चोरी का पर्दाफाश करनेवाले अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना की है तथा ग्राहकों से वैध रूप से बिजली का उपयोग करने और समय पर बिलों की अदायगी करने की अपील की है।