५.५ किलोमीटर का होगा परिचालन, नई मुंबई को ‘मेट्रो की सौगात!
नई मुंबई, नई मुंबई शहर में मेट्रो रेल योजना का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। उम्मीद है कि इस साल के आखिर तक नई मुंबई वासियों को मेट्रो ट्रेन की सौगात मिल जाएगी और इसका परिचालन शुरू हो जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार, इस प्रोजेक्ट में पहले फेज का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। सिडको सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहले फेज में स्टेशन ७ से ११ तक की ५.५ किलोमीटर की दूरी तक मेट्रो का शुरू में परिचालन होगा। इस मेट्रो मार्ग में बने १ से ६ रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने से समय अवधि बढ़ सकती है। इस मेट्रो की पेंधर से बेलापुर स्टेशन तक की कुल दूरी ११.१० किलोमीटर है। मेट्रो रेल को अन्य जगहों से जोड़ने के लिए कुल चार पेâज में कार्य किया जाना निश्चित है। ११.१० किलोमीटर तक चलनेवाली पहली मेट्रो रेल की बिजली सप्लाई का कार्य अंतिम पड़ाव पर बताया जा रहा है। बता दें कि नई मुंबई मेट्रो रेल के प्रोजेक्ट निर्माण दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट में पहले पेâज में बेलापुर से पेंधर तक ११ किलोमीटर तक की दूरी में मेट्रो रेल चलेगी। खारघर स्थित सब स्टेशन तथा पेंधर में २२० के.वी. के सब स्टेशन का निर्माण कार्य लगभग समापन की ओर है। सिडको जनसंपर्क अधिकारी प्रिया रातांबे ने बताया कि चीन से लाए मेट्रो के कुल ८ ट्रेन के २४ डिब्बे तलोजा डिपो में पहुंच गए हैं। इसकी टेस्टिंग भी पूरी हो चुकी है। वर्ष के आखरी माह तक मेट्रो रेल की शुरुवात किए जाने की प्रबल संभावना है। आगे चलकर इसे एमआईडीसी तलोजा से खांदेश्वर तक जोड़ा जाएगा, जिसकी कुल दूरी ७ किलोमीटर है। तीसरे पेâज के निर्माण कार्य में पेंधर से तलोजा एमआईडीसी तक ३.८७ किलोमीटर तक निर्माण कार्य किया जाएगा। अंतिम पेâज के मेट्रो रेल निर्माण कार्य के अंर्तगत खांदेश्वर से नई मुंबई एयरपोर्ट तक ४.१७ किलोमीटर तक की दूरी तक मेट्रो का निर्माण कार्य किया जाना तय है। नई मुंबई में मेट्रो की कुल लंबाई २६.२६ किलोमीटर है। सिडको मेट्रो रेल मार्ग क्र.-१ का परिचालन एवं देखभाल के लिए महामेट्रो को स्वीकार पत्र दिया गया है।