२ रुपए के सिक्के से रोकते थे ट्रेन, लुटेरे आए पुलिस की गिरफ्त में
मुंबई, एक्सप्रेस ट्रेन में लूट को अंजाम देनेवाले लुटेरों को पुलिस ने दबोचा है। इन लुुटेरों ने एक महीने में एक्सप्रेस ट्रेन में ७ लूट की वारदात को अंजाम दिया था। मुंबई के बांद्रा टर्मिनस से बांद्रा-भुज जानेवाली एक्सप्रेस ट्रेन में इन लुटेरों ने ये लूट की थी। ये लूट वापी (गुजरात) के पास हुई थी। इसके अलावा इन लुटेरों ने दादर-रणकपुर की ट्रेन में भी लूट की थी। इन लुटेरों को इंदौर रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, लंबी दूरी की एक्सप्रेस गाड़ियों को रोककर लूटनेवाले इस लूट गिरोह का मुखिया रेलवे गैंगमैन का लड़का है। उसने बचपन से ही अपने पिता से लंबी दूरी की गाड़ियों को पटरी पर एक रुपए का सिक्का रखकर कैसे सिग्नल रेड किया जाता है, सीख लिया था और उसका इस्तेमाल एक्सप्रेस गाड़ियों में लूट के लिए करता था। वह लूट का यह काम रात को करता था। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने इस गिरोह के चार लोगों को हरियाणा पुलिस की मदद से पकड़ा। आरोपी महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की लंबी दूरी ट्रेनों में लूट करते थे। इनके पास से आधा किलो सोना और लूट का अन्य सामान मिला। पुलिस इन लुटेरों को रेलवे ट्रैक पर लेकर गई जहां दो आरोपियों ने ट्रैक पर सिक्का रखकर सिग्नल को रेड करके दिखाया। एक आरोपी ने ट्रैक पर एक रुपए का सिक्का रखा। इसके बाद सिग्नल रेड हो गया। मौके पर पुलिस के सहायक पुलिस आयुक्त राकेश खाका और विभाग की तकनीकी टीम भी मौजूद थी। वे यह दृश्य देखकर दंग रह गए। लौह मार्ग पुलिस के मुताबिक आरोपी लंबी दूरी और दक्षिण हिंदुस्थान की ओर चलनेवाली ट्रेनों को ही निशाना बनाते थे।