विदेशी नागरिक ३६ लाख के ड्रग्स के साथ गिरफ्तार
मुंबई, मुंबई क्राइम ब्रांच की आजाद मैदान यूनिट ने एक विदेशी नागरिक को ३६ लाख रुपए मूल्य के ड्रग्स के साथ पी. डिमेलो रोड से गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी के बाद अब तक कुल १० विदेशी ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं।
मुंबई एनसीबी और मुंबई क्राइम ब्रांच ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट का पर्दाफाश कर मुंबई में लोकल ड्रग्स पैडलर का कार्य कर रहे ड्रग्स माफियाओं की कमर तोड़ दी है। ड्रग्स तस्करी के लिए कॉल सेंटर मॉड्यूल का इस्तेमाल करने के मामले में नाइजीरियन की गिरफ्तारी और आजाद मैदान यूनिट द्वारा मुंबई ड्रग्स तस्करी के कारोबार में किसी विदेशी नागरिक की यह १०वीं गिरफ्तारी है। एनसीबी के मुताबिक ड्रग्स तस्करी के लिए यह कॉल सेंटर नाइजीरिया से ऑपरेट होता था और इसका इस्तेमाल मुंबई और उसके आस-पास के इलाकों में ड्रग्स की तस्करी करने के लिए किया जा रहा था। मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले सात महीने में मुंबई क्राइम ब्रांच और एनसीबी ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए अब तक ड्रग्स पैडलर या ड्रग्स माफियाओं के लिए कार्य करनेवाले १० विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर कुल ६ करोड़, ३८ लाख रुपए का ड्रग्स बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार सभी विदेशी विदेश में बैठे अपने-अपने आकाओं के इशारे पर इस ड्रग्स के कारोबार को अंजाम दे रहे थे। एनसीबी के मुताबिक इस ड्रग्स सिंडिकेट को चलानेवाला गिरोह पेरू, ब्राजील और चिली से ड्रग्स का कंसाइनमेंट मंगवाते थे। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे की टीम ने अब तक अलग-अलग कार्रवाई में विदेशी ड्रग्स पैडलरों से कश्मीरी, अफगानी, सहित कई ऐसे ड्रग्स बरामद किए हैं, जिनकी खेप विदेश से आई थी।