रेलवे अलर्ट मोड पर
मुंबई, देशभर के कई हिस्सों में ड्रोन मिलने की घटनाओं के बाद रेलवे अलर्ट मोड पर आ गई है। मुंबई के टर्मिनस स्टेशनों पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम यात्रियों की जांच कर रही है। रेलवे के आला अधिकारियों के अनुसार सुरक्षा के मद्देनजर यात्रियों की जांच की जा रही है ताकि किसी अनहोनी को टाला जा सके। रेलवे के अधिकारी ने बताया कि विशेष रूप से टर्मिनस स्टेशनों के प्रवेश और निकासी द्वार पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा दिन में निश्चित समय श्वान दस्ते को घुमाया जा रहा है। डोर मेटल डिटेक्टर और बैग स्वैâनर के जरिए यात्रियों के सामानों की तलाशी ली जा रही है।
टर्मिनस स्टेशनों पर हो रही चेकिंग के मामले में कई लोगों ने शिकायत भी की है। यात्री राधेश्याम यादव ने बताया कि बुधवार को बांद्रा टर्मिनस पर सब-वे से प्लेटफॉर्म पर जा रहे यात्रियों की जीआरपी वाले चेकिंग कर रहे थे। सभी यात्रियों की मैनुअल चेकिंग हो रही थी, इससे यात्रियों की लंबी कतार लग गई थी। यात्रियों का कहना था कि कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना है लेकिन जीआरपीवाले जेब में हाथ डालकर चेकिंग करते हैं।