महिला से ऑनलाइन ठगी
नालासोपारा, पश्चिम नालासोपारा पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक 27 वर्षीय महिला लाखों रुपये ठगी का शिकार ही है। दरअसल महिला के लोन के चक्कर मे एक ठग को 1 लाख से अधिक रुपये गूगल अकाउंट के जरिए दे डाला। फिलहाल, पुलिस ने ठग के ऊपर केस दर्ज कर आगे की जांच में जुट गयी है। मिली जानकारी के अनुसार,कु.सहिब ऐजाज मकानदार (27), सोपारा गांव नालासोपारा पश्चिम में रहती है। पेशे से शिक्षिका है। बताया गया है कि,6 जुलाई व 7 जुलाई के दरम्यान आरोपी शख्स ने मकानदार से कहा कि बजाज फायनांस से 1 लाख 50 हजार रुपये का लोन पास कराके देता हूं,ऐसा बोलकर मकानदार से आरोपी ने प्रोसेसिंग फीस (एनओसी, जीएसटी,टैक्स,कोड जनरेट,एग्रीमेंट चार्ज व अन्य चार्ज ) के नाम पर गूगल अकाउंट के माध्यम विभिन्न चरणों से कुल 1,38,449 रुपये लेकर ऑनलाइन ठगी किया। महिला ने घटना की शिकायत उक्त थाने में ठग के खिलाफ की। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी गुरप्रताप सिंह,निवासी-कोलकत्ता के पर केस दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुट गई है।