टिकट के आधार पर सुलझी महिला की हत्या की गुत्थी
वसई,वालीव पुलिस स्टेशन की डिटेक्शन ब्रांच की टीम ने घटनास्थल पर मिले टिकट के आधार पर आरोपी को उत्तर प्रदेश से धर दबोचा है । मिली जानकारी के अनुसार नायगांव पूर्व के केलीचापाड़ा इलाके में मेहुबा बिबी साजु शेख की गला घोंटकर हत्या की गई थी। उक्त मामले में पुलिस ने मौके पर मिले टिकट के आधार पर महज 36 घंटे में हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी को उत्तर प्रदेश के बागपत से धर दबोचा।उक्त कार्रवाई परिमंडल -2 के डीसीपी संजयकुमार पाटिल व एसीपी अमोल मांडवे के मार्गदर्शन में वालीव पुलिस स्टेशन के सीनियर पीआई विलास चौगुले के नेत्तृव में डिटेक्शन ब्रांच के एपीआई ज्ञानेश फड़तरे की टीम ने किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी सऊदी अरब में एक कंपनी में काम करता था। आरोपी अपने बिगो ऐप के जरिए महिला से मिला था। उसके बाद दोनों के बीच पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग भी चल रहा था। पिछले कुछ महीनों से महिला आरोपी से पैसे की मांग कर ब्लैकमेल कर रही थी। इसके साथ ही किसी अन्य महिला से शादी नहीं करने की जिद कर रही थी।आरोपी 4 जुलाई को उत्तर प्रदेश से नायगांव महिला से मिलने आया था। उसी दौरान दोनों में झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर आरोपी ने कपड़े से गला घोंटकर महिला को मौत के घाट उतार कर फिर से उत्तर प्रदेश भाग गया था।फिलहाल सम्बन्धित मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं।