रेल से बढ़ेगा रोग मुंबई रोज आते हैं ४० लाख लोग
मुंबई, मुंबई में कोरोना वंâट्रोल में है लेकिन मुंबई के आस-पास शहरों में अब भी कोरोना मरीजों की संख्या स्थिर नहीं हो रही है। यदि लोकल ट्रेन शुरू की जाती है तो मुंबई से सटे उपनगरों से रोजाना लोगों की बड़ी संख्या में आवाजाही से भीड़ बढ़ेगी, नतीजतन मुंबई में फिर से कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा है। फिलहाल लोकल ट्रेन में यात्रा के लिए पूर्ण रूप से छूट दिए जाने की आवश्यकता नहीं है। ऐसी रिपोर्ट मनपा ने राज्य सरकार को भेजी है।
आम लोगों के लिए लोकल ट्रेन शुरू किए जाने की मांग को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में अतिरिक्त मनपा आयुक्त काकानी ने कहा कि मनपा ने रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी है। काकानी ने कहा कि लोकल ट्रेन में विभिन्न चरणों में यात्रा की छूट दी जाएगी। राज्य सरकार को भेजी गई रिपोर्ट पर अगले दो दिनों में बैठक होगी।
मुंबई के आस-पास के शहरों से लगभग ४० लाख लोग यात्रा करते हैं। लोकल में भीड़ बढ़ेगी तो कोरोना संक्रमण का प्रसार हो सकता है इसलिए धीरे-धीरे लोकल ट्रेन में लोगों को अनुमति दिए जाने की सिफारिश मनपा ने सरकार से की है। मुंबई में नासिक से सब्जी विक्रेता के अलावा कोल्हापुर, पुणे, गुजरात, पालघर आदि क्षेत्रों से दूध और सब्जी लेकर आनेवाले व्यवसायियों की संख्या अधिक है। इनकी कोरोना जांच को लेकर विचार किया जा रहा है।