कल्याण पश्चिम जोशिबाग निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला को अपनी बातों में फंसाकर ठगी
कल्याण : बुजुर्ग महिला को अपनी बातों में फंसाकर उसके आभूषण लेकर रफू चक्कर होने वाले दो युवकों के खिलाफ बुजुर्ग महिला ने स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल्याण पश्चिम जोशिबाग निवासी 60 वर्षीय महिला झुंझुराव बाजार में सामान खरीदने जा रही थी। इसी दौरान दो युवक महिला के करीब आये और अपनी बातों में फंसा कर महिला से कहें कि माताजी हमारे सेठ ने नया दुकान खोला है और वह गरीबों को साड़ी बांट रहे है। चलो आप को भी दिलवा दूं। महिला झांसे में आ गयी और उनके साथ चल पड़ी, कुछ दूर जाने के बाद मौका देखकर वह लोग महिला से कहे कि माताजी आप अपना यह सोने का चूड़ी उतारकर रख लीजिए ताकि आप गरीब लगे, महिला उनकी यह बात मानते हुए चूड़ी उतारकर थैले में रखने लगी, मदद के बहाने वह लोग महिला का चूड़ी लेकर रफू चक्कर हो गए। जिसकी कीमत 1 लाख 40 हजार रुपए थी। पुलिस परिसर में लगे सीसीटीवी के आधार पर दोनों ठगों को ढूढ़ने में लगी हुई है।