Latest News

मुंबई : मंहगाई के खिलाफ महाराष्ट्र कांग्रेस ने देशव्यापी आंदोलन का आव्हान किया है. हर दिन राज्य के अलग-अलग जिले में कांग्रेस के कार्य़कर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. शनिवार को कांग्रेस के कार्यकर्ता मुंबई में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर बैलगाड़ी पर प्रदर्शन कर रहे थे. तभी अचाकर बैलगाड़ी गिर गई. जिस समय बैलगाड़ी गिरी उस समय बैलगाड़ी पर नेता और कई कार्यकर्ता मौजूद थे. हालांकि इस हादसे में किसी को भी कोई गंभीर चोट नहीं आई है.

इसे पहले औरंगाबाद में कांग्रेस समिति ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता शहर में ऊंट, बैलगाड़ी और साइकिलों पर निकले. प्रदर्शन में शामिल हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था. कि हम केंद्र को संदेश देना चाहते हैं और मांग करते हैं कि बढ़ती कीमतों को तुरंत कम किया जाए. मुंबई में शनिवार को पेट्रोल 106.93 रुपए और डीजल 97.46 रुपए प्रति लीटर हो गया है. इससे पहले बुधवार और गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई थी. शुक्रवार को भाव स्थिर रहा, लेकिन शनिवार को एक बार फिर भाव बढ़ गया है.

जुलाई में अब तक पेट्रोल की दरों में छह बार और डीजल की दरों में चार बार इजाफा हो चुका है. इससे पहले जून में पेट्रोल-डीजल की दरों में 16 बार वृद्धि हुई थी. मई में भी ईंधन की दरों में 16 बार वृद्धि हुई थी. पश्चिम बंगाल सहित पांच राज्यों में चुनाव होने के बाद से ही 4 मई से पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. इन चुनावों के दौरान लगातार 18 दिनों तक ईंधन की दरें स्थिर थीं. चुनाव परिणाम जाहिर होते ही ईंधन की दरें तेजी से बढ़नी शुरू हो गईं.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement