Latest News

ठाणे, महाराष्ट्र सरकार की योजना एजेंसी, नगर और औद्योगिक विकास निगम (सिडको), तीन योजनाओं के तहत नवी मुंबई में 203 आवासीय-सह-वाणिज्यिक भूखंडों की नीलामी करने जा रहा है। सिडको ने बुधवार को एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।
इनमें से पहली योजना के तहत 12 आवासीय-सह-वाणिज्यिक भूखंड- खारघर, कलंबोली और न्यू पनवेल (ई) में स्थित हैं, जिनका आकार 1,902.43 वर्ग मीटर से लेकर 8,143.3 वर्ग मीटर तक है।
दूसरी योजना के तहत ऐरोली, घनसोली, खारघर, कलंबोली और पनवेल में 41.41 वर्ग मीटर से 391 वर्ग मीटर तक के 182 आवासीय भूखंड उपलब्ध हैं। तीसरी योजना के तहत कोपरखैरणे और नेरुल में 753.09 वर्ग मीटर से 1,403.70 वर्ग मीटर तक के नौ आवासीय और आवासीय-सह-वाणिज्यिक भूखंड उपलब्ध हैं।
सिडको ने कहा कि तीन योजनाओं से रियल एस्टेट क्षेत्र को बढ़ावा मिलने और महामारी के बीच क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। इस सरकारी एजेंसी ने कहा कि भूखंडों की बिक्री ई-निविदा और ई-नीलामी के माध्यम से की जाएगी।



Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement