Latest News

मुंबई, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे राज्‍य में कोरोना संक्रमण को लेकर जिला कलेक्टरों और संभागीय आयुक्तों और कोविड-19 टास्क फोर्स के साथ कोविड-19 प्रबंधन पर दो अलग-अलग बैठकों की अध्यक्षता करेंगे।  
गौरतलब है कि महाराष्ट् में दोबारा कोरोना संक्रमण के नए मामलों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे की बात करें तो राज्य में 8418 नए मामलों की पुष्टि हुई है, वहीं इस महामारी के कारण 171 लोगों ने जान गई है। इससे ठीक एक दिन पूर्व यानी सोमवार को नए मामलों की संख्या 6740 थी जबकि संक्रमण से 51 लोगों की मौत हुई थी।
कोरोना के बढ़ते मामलों और खासकर डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर उद्धव ठाकरे सरकार अलर्ट मोड में है। हालांकि अब देश के बाकी राज्यों में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले पहले की अपेक्षा तेजी से कम हो रहे हैं जबकि महाराष्ट्र में इनके फिर से बढ़ने के बाद तीसरी वेव की आशंकाएं गहरा गई हैं। मंगलवार को राज्‍य में 10,548 मरीज को इलाज के बाद स्वस्थ होकर घरों को लौट गए थे। राजधानी मुंबई की बात करें तो महाराष्ट्र से इतर यहां कोरोना के मामले कम हुए हैं। कल जहां 486 नए मामले सामने आए थे तो आज 455 मामले ही दर्ज किए गए हैं और 10 संक्रमितों की मौत हुई है। मुंबई में 7908 सक्रिय मरीज बताये गए हैं।   
कांग्रेस के पूर्व नेता कृपाशंकर सिंह बुधवार को भाजपा में शामिल हो जाएंगे। जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर को मुंबई में होने वाले एक कार्यक्रम में सिंह के साथ नासिक जिले के युवा नेता रावसाहेब कदम भी भगवा दल की सदस्यता लेंगे। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्य भाजपा के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील भी शामिल होंगे।
पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह ने 10 सितंबर 2019 को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। उस वक्त उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार के जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने का समर्थन किया था। तभी से अनुमान जताए जा रहे थे कि वह भाजपा के खेमे में शामिल हो सकते हैं। कांग्रेस के टिकट पर कालिना विधानसभा सीट से वह तीन बार विधायक भी रहे थे।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement