कोविशील्ड वैक्सीन देने वाले टीकाकरण केंद्रों की सूची जारी
मुंबई: बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने बीते दिन उन केंद्रों की सूची जारी की जो मुंबई में स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंट लाइन वर्क्स और 18 साल और उससे अधिक साल के वर्ग के लोगों के लिए कोविशील्ड कोविड-19 वैक्सीन देंगे.
वैक्सीन की कमी के चलते गुरुवार को नागरिक और सरकार द्वारा चलाए गए केंद्रों पर टीकाकरण अभियान को निलंबित करने के लिए नागरिक निकाय द्वारा आलोचना किए जाने के एक दिन बाद इस जानकारी को साझा किया गया है.
बीएमसी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि टीकों का ताजा स्टॉक मिलने के बाद टीकाकरण अभियान फिर से शुरू होगा. उन्होंने कहा कि वैक्सीन के स्टॉक के आधार पर मुंबई के लोगों को टीकाकरण के बारे में लगातार जानकारी दी जाती रही है साथ ही उचित निर्णय लिया जाता है.