Latest News

नई दिल्ली, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 46,617 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,04,58,251 हो गई है. साथ ही 853 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,00,312 हो गई है. 59,384 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,95,48,302 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,09,6374 है. कोरोनावायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.67 फीसदी हैं. रिकवरी रेट बढ़कर 97.01 फीसदी हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.48 फीसदी है.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि भारत में गुरुवार को कोरोनावायरस के लिए 18,80,026 सैंपल टेस्ट किए गए. गुरुवार तक कुल 41,42,51,520 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस की 42,64,123 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 34,00,76,232 हो गया है.

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement