Latest News

मुंबई, कोरोना के इस दौर में आम से लेकर खास लोगों की कमर टूट गई है। रोजी-रोटी की तलाश में अब लोग प्रतिबंध के बावजूद घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में बिना अनुमतिवाले लोगों की भीड़ बढ़ने के बाद राज्य सरकार और रेलवे ने सख्ती शुरू कर दी है। हालांकि इसी बीच मुंबईकरों को राहत देने की योजना पर भी रेलवे और राज्य सरकार काम कर रही है। खासकर उन यात्रियों को, जिन्होंने वैक्सीन ली है। रेलवे सूत्रों की मानें तो कर्नाटक सरकार की तर्ज पर राज्य सरकार भी वैक्सीन ले चुके लोगों को लोकल में अनुमति देने की योजना पर काम कर रही है। इस प्लानिंग से वैक्सीन ले चुके लोगों के लिए आगामी दिनों में लोकल के दरवाजे खुल सकते हैं।
बता दें कि हाल ही में कर्नाटक सरकार ने ट्रेन से यात्रा कर महाराष्ट्र से आनेवाले यात्रियों को आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट अथवा वैक्सीन ले चुके लोगों को अनुमति दी है। इसी आधार पर रेलवे के अधिकारियों का मानना है कि राज्य सरकार यूनिवर्सल पास की जो योजना बना रही है, उसी आधार पर महाराष्ट्र सरकार भी रेलवे से समन्वय कर वैक्सीन की खुराक ले चुके लोगों को लोकल में यात्रा करने की अनुमति दे सकती है।




Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement