Latest News

मुंबई : मुंबई में टीकाकरण को और गति देने के लिए बीएमसी ने वैक्सीनेशन का मेगा प्लान बनाया है। इसके तहत 30 साल से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण के लिए बीएमसी ने 249 केंद्रों पर व्यवस्था की है। सप्ताह में 6 दिन 50 फीसद लाभार्थियों को वॉक इन और 50 फीसद लाभार्थियों को ऑनलाइन पंजीयन के तहत कोरोना के टीके बीएमसी और सरकारी केंद्रों पर लगाए जाएंगे। बता दें कि केंद्र सरकार 18 से 44 आयु वर्गों के टीकाकरण के लिए सभी राज्यों को 21 जून से मुफ्त में वैक्सीन देने वाली है। हालांकि इन वर्गों के टीकाकरण के संदर्भ में प्राथमिकता तय करने की छूट केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को पहले से ही दी है। इस छूट के तहत शनिवार को 30 से 44 साल उम्र के लोगों के टीकाकरण की शुरुआत की गई। शनिवार को इन वर्गों के टीकाकरण की व्यवस्था बीएमसी ने सिर्फ 10 केंद्रों पर की थी, लेकिन अब केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 249 कर दी गई है।

बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने बताया कि 249 केंद्रों पर 30 प्लस समूह के लोग इन 249 केंद्रों पर सप्ताह के 6 दिन कोरोना के टीके लगवा सकेंगे। 30 प्लस के 50 फीसद लोगों को वॉक इन और 50 फीसद लोगों को ऑनलाइन पंजीयन के तहत टीके लगाए जाएंगे। इन लाभार्थियों को कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खुराक दी जाएगी। कांदिवली के हीरानंदानी हेरिटेज सोसायटी वैक्सीन फर्जीवाड़ा मामले में बीएमसी ने सीरम इंस्टिट्यूट को पत्र लिखा है। इसमें पूछा गया है कि कांदिवली में जो नकली वैक्सीन लगाई गई है, वह आप की है क्या? मेयर किशोरी पेडणेकर ने कहा कि कांदिवली की घटना के बाद बीएमसी कर्मचारी वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर पड़ताल कर रहे हैं कि वहां टीकाकरण नियमों के अनुसार चल रहा है या नहीं। फर्जी टीकाकरण मामले में ऐक्शन में आई बीएमसी यह जानना चाहती है कि टीके असली थे या नकली। किशोरी पेडणेकर ने कहा कि कोविशील्ड टीका बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट को पत्र भेजकर पूरी जानकारी मांगी गई है।

कांदिवली में फर्जी टीकाकरण मामले की जांच उपायुक्त विश्वास शंकरवार ने की है। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि टीकाकरण फर्जी तरीके से किया गया। प्रमाणपत्र देने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड चोरी कर फर्जी तरीके से टीके हासिल किए गए। पेडणेकर ने कहा कि पुणे के सीरम इंस्टिट्यूट को पत्र भेजकर वैक्सीनेशन शिविर के बारे में जानकारी मांगी गई है। बीएमसी ने फर्जी टीकाकरण शिविर में लगाई गई वैक्सीन के वायल नंबर्स भी भेजे हैं। इससे पता चलेगा कि इन नंबरों से वैक्सीन बनी भी है या नहीं। अगर वैक्सीन सही है तो इसे किस अस्पताल से अवैध वैक्सीनेशन शिविर तक पहुंचाया गया।

किशोरी पेडणेकर ने कहा कि मुंबई में सोमवार, मंगलवार व बुधवार को बिना रजिस्ट्रेशन वॉक इन वैक्सीनेशन होगा। गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार को रजिस्ट्रेशन व वॉक इन दोनों तरह से नागरिकों को वैक्सीन की डोज दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मुंबई में घर-घर वैक्सीनेशन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि मुंबई के हर वॉर्ड में 1 से 2 वैक्सीनेशन सेंटर हैं। वहां जो टीकाकरण हो रहा है, उस पर संदेह नहीं है। सोसायटी में जो टीकाकरण हो रहे हैं, उस पर नजर रखी जा रही है। मुंबई में 18 से 44 वर्ष के बीच वालों का टीकाकरण शुरू होना है। इसमें ऑटो रिक्शा वालों व टैक्सी वालों को प्रमुखता दी जाएगी। पेडणेकर ने मुंबईकरों को चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर काफी खतरनाक होगी। यह विशेषज्ञों की राय है। हमने वैक्सीन ली है, इसके बावजूद सावधानी बरतने की जरूरत है।





Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement