१७ गांवों की भूमि पर ड्रग पार्क परियोजना
मुंबई, देश को दवाओं की आपूर्ति करने की क्षमता रखनवाली राज्य की महत्वाकांक्षी प्रस्तावित रायगढ़ जिले में बल्क ड्रग पार्क की परियोजना को बनाते समय स्थानीय लोगों को विश्वास में लेकर काम करो, ऐसा निर्देश मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दिया।
रायगढ़ जिले के मुरुड़ और रोहा तहसील के १७ गांवों की भूमि पर यह परियोजना प्रस्तावित है। किसी भी गांव को स्थानांतरित नहीं किया जाएगा। स्थानीय लोगों को रोजगार देने के लिए इस परियोजना में करीब ३०,००० करोड़ रुपए का निवेश होगा और करीब ७५,००० लोगों को रोजगार मिलेगा। इस संदर्भ में प्रस्तुतीकरण उद्योग विभाग की ओर से कल मुख्यमंत्री के समक्ष किया गया। इस अवसर पर उद्योग मंत्री सुभाष देसाई, उद्योग राज्यमंत्री अदिति तटकरे, सांसद सुनील तटकरे, विधायक महेंद्र दलवी, उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव बलदेव सिंह, एमआईडीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. पी अन्बलगन, रायगढ़ जिलाधिकारी निधि चौधरी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि यहां बननेवाली परियोजनाओं में भूमिपुत्रों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए। इस रोजगार के लिए आवश्यक कौशल हासिल करने के अवसर उपलब्ध कराकर दिए जाएं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि स्थानीय लोगों के परामर्श से वास्तविक भूमि का सर्वेक्षण, जहां भी संभव हो बागवानी की सुरक्षा और स्थानीय लोगों के सर्वाेत्तम पारिश्रमिक मिले, इसके लिए एक व्यापक प्रारूप बनाकर परियोजना को अंतिम रूप दिया जाए।