Latest News

मुंबई, परेल स्थित एक नामचीन स्वूâल के निलंबित कर्मचारी ने स्वूâल प्रशासन को स्वूâल का निजी डेटा वायरल करने की धमकी दे डाली है। दरअसल, धमकी देनेवाला शख्स स्वूâल का सीनियर अकॉउंटेंट है। उसे एक जूनियर महिला कर्मचारी (अकाउंटेंट) से बदसलूकी करने के आरोप में स्वूâल प्रशासन ने निलंबित कर दिया था। इसी से नाराज होकर उसने धमकी दी और २० लाख रुपए की मांग की।
भोईवाड़ा पुलिस में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, बोरीवली का रहनेवाला युवक करीब ९ साल से इस स्वूâल में सीनियर अकाउंटेंट के तौर पर काम कर रहा था। इसी विभाग में जूनियर पद पर कार्यरत एक महिला ने प्रशासन से शिकायत की थी कि सीनियर अकाउंटेंट ने उसके साथ दुव्र्यवहार किया है। प्रशासन द्वारा विभागीय जांच में सीनियर अकाउंटेंट को दोषी पाया गया और जांच के लिए गठित समिति की सिफारिश पर उसे निलंबित कर दिया गया था। स्कूल प्रशासन के इस रवैये से नाराज अकाउंटेंट ने मेल के जरिए एक वरिष्ठ अधिकारी को गोपनीय स्वूâल का डेटा भेजा। उसने लिखा कि ‘अगर मेरे खिलाफ आरोप नहीं हटाए गए और मुझे २० लाख रुपए नहीं दिए गए तो यह डेटा हर जगह लीक हो जाएगा। ट्रस्ट के सदस्यों ने अकाउंटेंट की धमकी को गंभीरता से लिया। अगर यह डेटा लीक होकर वायरल हो जाता तो भविष्य में स्वूâल को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। यह सोचकर ट्रस्ट के एक सदस्य ने उसके खिलाफ भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। भोईवाड़ा पुलिस ने धमकी देने के साथ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही इस शख्स की गिरफ्तारी हो सकती है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement