मुंबई में पेट्रोल पहुंचा 102 रुपये के पार, इस साल अबतक 12 रुपये बढ़े दाम
मुंबई, एक दिन की शांति के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज फिर आग लगी है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल का रेट 102 रुपये प्रति लीटर के पार जा चुका है. देश में 135 जिले ऐसे है जहां पेट्रोल के भाव 100 रुपये के ऊपर चल रहे हैं.
इस साल पेट्र्रोल और डीजल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है, जबकि कटौती सिर्फ 4 बार हुई है. सिर्फ इस साल की बात करें तो पेट्रोल की कीमतें अबतक करीब 14 परसेंट बढ़ी हैं. मार्च और अप्रैल में जब 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव होने थे, उसी दौरान कीमतें थमी रहीं. बल्कि मार्च में 3 बार और अप्रैल में एक बार कटौती भी हुई. आज पेट्रोल 25-29 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है, जबकि डीजल के दाम 27-30 पैसे प्रति लीटर तक बढ़े हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 72 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है. जिससे आगे भी कीमतों में बढ़ोतरी रहने की आशंका बनी हुई है.