Latest News

मुंबई, बुधवार को तेज बारिश की वजह से मालवानी इलाके में चार मंजिला इमारत ढहने से हुए हादसे पर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है.पुलिस ने बिल्डिंग बनाने वाले ठेकेदार रमजान शेख को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं बिल्डिंग मालिक रफीक सिद्दकी पर भी केस दर्ज किया है.
बतादें कि बारिश की वजह से बुधवार रात चार मंजिला इमारत ढह कर दूसरी इमारत पर गिर गई थी. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई. लोगों को मलबे से बाहर निकालने का काम पूरे दिन जारी रहा. हादसे के बाद ज्वाइंट सीपी विश्वास नांगरे पाटिल ने कहा था कि बिल्डिंग मालिक और ठेकेदार के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 (2) गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. हाल ही में आए तौकते तूफान के बाद ही दोनों ने बिल्डिंग के स्ट्रक्चर में कुछ बदलाव किए थे.
इस हादसे में एक हंसता-खेलता परिवार पूरी तरह से तबाह हो गया. जानकारी के मुताबिक, बिल्डिंग में ही रहने वाले मोहम्मद रफी हादसे से पहले दूध लेने घर के बाहर गए थे, जब वह वापस लौटे तब तक उनकी दुनिया पूरी तरह से उजड़ चुकी थी.
इस हादसे में मोहम्मद रफी के 6 बच्चों समेत परिवार के 10 लोगों की मौत हो गई. खबर के मुताबिक मोहम्मद रफी के परिवार में 12 लोग थे. जिसमें छह बच्चे और चार बड़े शामिल थे. दूध लेने घर से निकले रफी को क्या पता था कि जब वह वापस लौटेंगे तो उसका हंसता खेलते परिवार पूरी तरह से तबाह हो जाएगा. एक तरफ वह घर से बाहर निकले दूसरी तरफ बिल्डिंग गिरने से भीषण हादसा हो गया. जब वह वापस लौटे तो यह मंजर देखकर उनके होश उड़ गए.

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement