रहें सावधान, होगी भारी बारिश
मुंबई, भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मनपा ने मुंबई में एक बार फिर दो दिन के लिए हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। कल और परसों (१३ और १४ जून) दो दिन मुंबई में मूसलाधार बारिश होगी, ऐसी चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। इसी बीच समुद्र में हाईटाइड भी रहेगा। नतीजन मुंबई में जलजमाव की संभावना अधिक रहेगी। मनपा ने संबंधित विभागों को चौकन्ना रहने को कहा है।
उल्लेखनीय है कि मुंबई में मानसून का आगमन जब से हुआ है, लगातार बारिश हो रही है। पहले मनपा ने चार दिनों का अलर्ट घोषित किया था, अब एक बार फिर आगामी रविवार और सोमवार को अलर्ट घोषित किया है। मनपा ने संबंधित बचाव एवं राहत कार्य एजेंसियों को अलर्ट रहने की सूचना दी है तो वहीं मनपा के सभी पंपिंग सेट सेंटर को भी सतर्क रहने को कहा है। समुद्री तट रक्षकों को भी तैनात रहने को कहा है। मुंबईकरों से अपील की है कि इन दो दिनों में वे समुद्र तट के आस-पास भी न जाएं, लोगों से बिना जरूरत घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है।