Latest News

मुंबई, कोरोना वंâट्रोल के लिए मनपा की ओर से उठाए गए कठोर कदम के परिणाम अब दिखने लगे हैं। कोरोना मरीज घटने लगे हैं नतीजतन मुंबई की ‘सेहत’ भी सुधर गई है। शुक्रवार को राज्य सरकार की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार मुंबई को सोमवार यानी १४ जून से संचारबंदी में ढील मिलने की संभावना है। जानकारों की मानें तो लोकल ट्रेन शुरू करने, थिएटर, मॉल भी खोलने की संभावना बन गई है। बस मनपा को निर्णय लेने की देरी है।
मुंबई में कोरोना के नए मरीज पाए जाने का प्रमाण अब ४.४० प्रतिशत से हो गया है। सरकार के ‘ब्रेक द चेन’ योजना के तहत ५ प्रतिशत से कम मरीज मिलनेवाले जिलों को दूसरे नंबर की श्रेणी में रखा है, जिसमें अधिक छूट है। इससे पहले मुंबई में मरीज मिलने का प्रतिशत ५ से अधिक था। इसीलिए तीसरी श्रेणी में दी गई छूट मुंबई को मिली थी।
बड़ी संख्या में जांच, ठीक ढंग से इलाज, ऑक्सीजन व वेंटिलेटर सहित तमाम मेडिकल सुविधाओं की आपूर्ति, लक्षण दिखने पर क्वॉरंटीन आदि सतर्कता के चलते मनपा ने कोरोना की दूसरी लहर को भी मात दी है। अब मुंबई की सेहत में काफी सुधार आया है। पिछले एक सप्ताह से मुंबई में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का प्रमाण ५ प्रतिशत से कम हो गया है तो रिक्त वेंटिलेटर का प्रमाण भी २७ प्रतिशत हो गया है। ऐसे में संचारबंदी से मुंबई को ‘ब्रेक द चेन’ के तहत बड़ी राहत मिलने की संभावना बन गई है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement