Latest News

दक्षिणी पश्चिमी मानसून ने महाराष्ट्र के कई जिलों में दस्तक दी है वहीं इस मानसून की मुंबई में पहुंच हो चुकी है. यहां बुधवार सुबह से बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने मुंबई में अगले तीन दिन तक भारी बारिश का अनुमान जताया है. साथ ही बुधवार को 11.45 बजे हाईटाइड की चेतावनी भी जारी की है. तेज बारिश होने की वजह से मौसम विभाग ने जर्जर इमारतों को खाली करने को कहा है, जिससे अनहोनी से बचा जा सके.

मानसून की ये बारिश जहां एक तरफ लोगों को गर्मी से निजात दिला रही है, वहीं लगातार 3 दिनों तक बरसने से शहर की सड़कें जलमग्न हो जाएंगी, जिसकी वजह से मुंबई वासियों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा ये तय है. आज ही मुंबई के कई इलाकों में पानी भर गया है. डोंबिवली, कांदीवली, सायन जैसी जगहें पानी में डूबी नजर आ रही हैं.

बुधवार सुबह से हो रही भारी बारिश के चलते मुंबई में मौसम विभाग ने हाईटाइड की चेतावनी जारी की है. इस दौरान मुंबई के समुद्र तट पर ऊंची पानी की लहरें उठ सकती हैं. वहीं हाईटाइड सुबह 11.45 बजे आने की संभावना जताई जा रही है. इसी वजह से मौसम विभाग ने प्रशासन और एजेंसियों को अलर्ट रहने को कहा है. इसके साथ ही तट के आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है. साथ ही मुंबई पुलिस समेत कई एजेंसियां इस पर नजर बनाए हुए है.

जानकारी के मुताबिक मौसम विभाग ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार, सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में मंगलवार को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया था. जबकि पश्चिम बंगाल में बारिश ने ऐसी तबाही मचाई कि वहां के तीन जिलों में बिजली गिरने से दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement