NCB के हाथ बड़ी कामयाबी, वॉन्टेड ड्रग पैडलर को 12 किलो गांजा के साथ किया गिरफ्तार
मुंबई, ड्रग माफियाओं के खिलाफ एनसीबी का ताबड़तोड़ एक्शन लगातार जारी है. इसी साल एनसीबी ने कई बड़े ड्रग्स पैडलर्स को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अब एनसीबी के हाथ एक और बड़ी कामयाबी लग गई है. जानकारी मिली है कि एनसीबी ने सुनील भंडारी नाम के एक वॉन्टेड ड्रग पैडलर को ठाणे इलाके से गिरफ्तार किया है. उसके पास से 12 किलो गांजा भी बरामद हुआ है.
बताया गया है कि एनसीबी को लंबे वक्त से सुनील भंडारी की गिरफ्तारी का इंतजार था. इस मामले में पहले भी जांच एजेंसी की तरफ से कार्रवाई की गई थी लेकिन सुनील लगातार बचता निकल रहा था. इस बार एनसीबी भी पूरी तरह मुस्तैद थी और उन्हें आरोपी सुनील भंडारी की मूवमेंट को लेकर पुख्ता जानकारी मिली थी. ऐसे में एनसीबी की तरफ से सुनील की गाड़ी को इंटरसेप्ट किया गया और फिर उसे पकड़ लिया गया. उसके पास से 12 किलो गांजा और एक लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं. गाड़ी में उसका साथी Aman Gagade भी बैठा हुआ था.