मामूली बारिश ने खोल दी मनपा के नाला सफाई की पोल
भिवंडी : भिवंडी में नाला सफाई न होने के कारण शहर के अधिकांश इलाकों में बारिश का पानी भर गया है। मामूली बारिश ने ही मनपा के नाला सफाई की पोल खोलकर रख दी है। शहर के मुख्य मार्ग कल्याण नाका, आनंद होटल के आमने, बाजारपेठ, तीनबत्ती, भाजी मार्केट, शिवाजीनगर, देवजीनगर, ठाणे रोड, गैबीनगर, अवचित पाड़ा, खंंडूपाडा रोड, आमपाड़ा, दरगाह रोड, आजमीनगर एवं दरगाह रोड, नालापार सहित शहर के लगभग सभी निचले इलाकों में पानी भर गया था। मनपा अधिकारियों ने बताया कि नाला सफाई न होने एवं सड़कों के अधूरे काम के कारण शहर में जगह-जगह पानी भर गया था। जिसके कारण नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। ज्ञात हो कि शनिवार की दोपहर हुई कुछ समय होने वाली बारिश से शहर के नाले भरकर सड़कों पर बहने लगा पानी। शहर की अधिकांश सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं, शहर के लगभग सभी निचले इलाकों में पानी भर गया था। कुछ देर की ही बारिश ने मनपा के तमाम दावों की पोल खोलकर रख दी। नाला सफाई को लेकर स्थानीय नागरिक मनपा प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के प्रति तीव्र नाराजगी व्यक्त करते हुए शहर के नालों को युद्ध स्तर पर सफाई कराने की मांग की है। कई समाचार पत्रों ने मई में ही नाला सफाई में हो रही देरी को लेकर मनपा प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों को जगाने का प्रयास किया था, लेकिन उसके बाद भी मनपा प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि मूकदर्शक बने रहे। जिसके कारण शनिवार को हुई मामूली बारिश से शहर में जगह-जगह पानी भर गया था। यदि मनपा प्रशासन द्वारा समय पर नाला सफाई का काम पूरा कर लिया गया होता तो शहर को बाढ़ की स्थिति का सामना नहीं करना पड़ता। मनपा द्वारा अलग-अलग इलाकों में 30 से 40 प्रतिशत नाला सफाई करने का दावा किया जा रहा है। बकि नागरिकों का कहना है कि शहर के अधिकांश इलाकों में अभी 10 प्रतिशत भी नाला सफाई नहीं हुआ है। नाला सफाई करने के बाद उसका कचरा निकालकर किनारे रख दिया गया था, जो बारिश होने के कारण पूरा कचरा बहकर फिर नाले में चला गया है।