Latest News

मुंबई : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बन रही फिल्म की रिलीज रोकने की धमकी देते हुए शनिवार को दावा किया कि इससे लोकसभा चुनावों की आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता है। मनसे की महासचिव शालिनी ठाकरे ने एक बयान में कहा कि कि इस फिल्म के रिलीज की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने इस फिल्म के लिए गीत लिखने का श्रेय जावेद अख्तर और समीर को दिए जाने की भी आलोचना की। 

दोनों गीतकारों ने सार्वजनिक रूप से दावा किया है कि उन्होंने मोदी के जीवन पर बन रही फिल्म में किसी तरह से योगदान नहीं किया है। मनसे चित्रपट सेना के अघ्यक्ष अमेय खोपकर ने ‘एनबीटी’ को बताया कि फिल्म के प्रदर्शन को रोकने पर अभी पार्टी ने अंतिम फैसला नहीं लिया है। इस पर रविवार को पार्टी फैसला करेगी। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement