Latest News

ठाणे : लोकल असेम्ब्ल टीवी सेट पर ब्रैंडेड कंपनियों का लेबल लगाकर बेचने वाले दुकानदार को ठाणे पुलिस की अपराध शाखा यूनिट पांच ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए अजय सिंह के पास से 60 टीवी सेट, एक लैपटॉप, प्रसिद्ध कंपनियों के 275 लोगो, पेन ड्राइव सहित कुल साढ़े पांच लाख मूल्य के सामान जब्त किए हैं। भिवंडी के काल्हेर में प्रसिद्ध कंपनियों के लेबल को लगाकर टीवी सेट बेचने के संदर्भ में कॉपीराइट अधिनियम के तहत भिवंडी पुलिस में मामला दर्ज किया गया था। मामले की छानबीन का जिम्मा अपराध शाखा यूनिट पांच को दिया गया था। डीसीपी दीपक देवराज के मार्गदर्शन में सीनियर पीआई जयराज रणवारे ,एपीआई प्रशांत पवार पीएसआई शिवराज बेंद्रे की टीम ने काल्हेर स्थित एच.बी. इलेक्ट्रॉनिक ऐंड होम अप्लायंस पर छापा मारा और टीवी सेटों को जब्त किया। पुलिस के अनुसार सोनी, सैमसंग, एलजी, आयवा इत्यादि प्रसिद्ध कंपनियों के लोगो को कंप्यूटर से अपलोड कर अजय सिंह असेंबल किए गए टीवी सेटों पर लगाता था। ग्राहकों को इस फर्जी कारोबार की खबर नहीं थी और लोग उसे ब्रांडेड कंपनी का समझ कर खरीद रहे थे। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement