बिजली विभाग का कर्मचारी बनकर एक व्यक्ति से ठगी करने वाले तीन लोग चढ़े पुलिस के हत्थे
कल्याण: बिजली विभाग का कर्मचारी बनकर एक व्यक्ति से ठगी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। ठगी करने के आरोप में डोंबिवली की मानपाड़ा पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर आगे की जांच कर रही है। गिरफ्तार आरोपी कल्याण पश्चिम और डोंबिवली के निवासी बताए जा रहे है। मिली जानकारी के अनुसार डोंबिवली पूर्व लोढा हेवेन के रहनेवाले एक महावितरण कंपनी के अधिकारी योगेश मुरलीधर मनोरे ने मानपाड़ा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया है कि 24 मई दोपहर के समय मेरे लाइन मेन महेंद्र सोनवणे के पास संजय भालचंद,चेतन वासुदेव और जितेंद्र वामन नामक तीन व्यक्ति एक मोटर साइकिल से आये, उक्त लोगों ने अपने गले मे महावितरण कंपनी का पहचान पत्र लगाए हुए थे,यही नहीं मोटर साईिकल पर भी वितरण कंपनी का लोगो लगा था,कंपनी के लाइन मैंन को कहे कि मैं विभागीय अधिकारी हूँ मेरे साथ चलो, इसके बाद उक्त लोग सन्दीप नामक एक व्यक्ति के घर गए उसे डराते हुए कहने लगे कि तुमने चोरी का लाइट यूज कर मीटर में छेड़छाड़ किया है। तुम्हारे ऊपर गुनाह दर्ज किया जाएगा। इस तरह डरा धमका कर तीनों ने उस व्यक्ति से 800 रुपए लिए और चलते बने। शिकायत मिलने पर मानपाड़ा पुलिस ने उक्त तीनों धोखेबाजो को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुटी हुई है।