सीएम का पीएम मोदी पर तंज, हेलीकॉप्टर पर बैठकर नहीं, जमीन पर जाकर लेता हूं हालात का जायजा
मुंबई, चक्रवाती तूफान ताउ-ते ने महाराष्ट्र में भारी तबाही मचायी है. महाराष्ट्र में ताउ-ते प्रभावित इलाकों का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जमकर निशाना साधा है. ताउ-ते प्रभावित कोंकण क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि वह कम से कम जमीनी तौर पर हालात का जायजा तो ले रहे थे, न कि किसी हेलीकॉप्टर में बैठकर हवाई सर्वेक्षण कर रहे थे.
चर्चा है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष लग रही है, जिन्होंने इस हफ्ते चक्रवात ताउ-ते के बाद गुजरात में हवाई सर्वेक्षण किया था. दरअसल, चक्रवाती तूफान ताउ-ते के बाद जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए सीएम ठाकरे ने शुक्रवार को कोंकण में रत्नागिरि और सिंधुदुर्ग जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को दो दिन के भीतर फसलों को हुए नुकसान का आकलन करने निर्देश दिया है.