हाइवे पर टेंपो चालक को लूटने वाले 3 चोर गिरफ्तार
भिवंडी : आगरा से मालवाहक टैम्पो में आलू भरकर आ रहे टेंपो चालक को मुंबई-नासिक हाईवे स्थित राजनोली नाका पर जान से मारने की धमकी देकर बाइक सवार 3 युवकों ने रोक लिया। बाइक सवार युवकों की टोली ने टेंपो चालक से मोबाइल और 18 सौ रुपए नगद छीनकर फरार हो गए। कोन गांव पुलिस ने टेंपो चालक की शिकायत पर छिनौती का मामला दर्ज कर 24 घंटे में ही उक्त घटना में लिप्त 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार करमे में सफलता हासिल की है।
कोन गांव पुलिस स्टेशन द्वारा परिपत्र जारी कर प्रदान की गई जानकारी के अनुसार, आगरा से मालवाहक टेंपो में आलू भरकर टेंपो चालक मो. जावेद शाह (29) अपने साथी के साथ मुंबई-नासिक महामार्ग स्थित सरवली पाड़ा के समीप पहुंचा तभी अचानक पीछे से तेजी से आये बाइक सवार 3 युवकों ने टेंपो को रोक लिया व जान से मारने की धमकी देकर वीवो मोबाइल सहित जेब से 1800 रुपया निकालकर देखते ही देखते रफूचक्कर हो गए।
उक्त घटना की शिकायत टेंपो चालक मोहम्मद जावेद शाह द्वारा कोन गांव पुलिस स्टेशन में दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के उपरांत कामतघर साईं नगर निवासी सूरज संजू पटेल (26), संतोष जग्गू कुरेला (24) एवं अभिषेक देशमुख (24) को 24 घंटे के दौरान ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने चोरों के पास से विवो मोबाइल सहित 1800 रुपए भी बरामद किया है। उक्त कार्रवाई ठाणे अपर पुलिस आयुक्त अनिल कुंभारे, भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण, सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत ढोले, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गणपतराव पिंगले, पुलिस निरीक्षक राजेंद्र पवार (क्राइम) के कुशल मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक अभिजीत पाटिल की टीम द्वारा अंजाम दी गई। मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक अभिजीत पाटिल को सौंपी गई है।