Latest News

मुंबई : कोरोना की वजह से मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र लॉकडाउन  शुरू है। जिसका उद्योग व्यवसाय पर विपरीत असर पड़ रहा है। उद्योग व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए एनसीपी नेता शरद पवार एक बार फिर मैदान में उतरे हैं। दो ऑपरेशन के बाद स्वस्थ होकर घर पहुंचे पवार ने मुख्यमंत्री  उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने होटल व्यवसायियों को राहत उपलब्ध कराने की मांग की है। पवार ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र की जानकारी ट्वीट कर दी है।

मुख्यमंत्री ठाकरे को लिखे पत्र में कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर के कारण महाराष्ट्र में चिंताजनक परिस्थिति निर्माण हुई है।   करोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सरकार को एक बार फिर लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लेना पड़ा है। इसका असर उद्योग व्यवसाय पर पड़ा है। इससे जुड़े लोग आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। पिछले दिनों होटल एवं रेस्टोरेंट के प्रतिनिधियों ने मुझसे मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया था। उनकी मांगों से हमने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अवगत करवाया है।

कोविड-१९ ह्या जागतिक महामारीच्या दुसर्‍या लाटेने महाराष्ट्रात चिंताजनक परिस्थिती निर्माण झाली आहे. कोरोना संक्रमणाची साखळी तोडायची असल्याने पुनश्च संचारबंदीचा निर्णय राज्य शासनाला घ्यावा लागला. याचा परिणाम अनेक व्यवसाय-धंद्यांवर झाला असून हा वर्ग आर्थिक संकटात सापडला आहे. उन्होंने कहा है कि एफएल-3 लाइसेंस धारकों होटल-परमिट रुम बार मालिकों को एक्साइज ड्यूटी भरने के लिए कम से कम चार हफ्तों की सुविधा दी जानी चाहिए। बिजली बिल एवं प्रापर्टी टैक्स में भी राहत देने की मांग पवार ने की है।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement