Latest News

कल्याण : मेल ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों से पैसे वसूल करने वाले एक नकली टीटी को कल्याण की रेलवे पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नकली टीटी को कोर्ट ने एक दिन के लिए पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है। जानकारी के अनुसार एलटीटी से वाराणसी जाने के लिए कोविड स्पेशल कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन कल्याण स्टेशन से वाराणसी के लिए रवाना हुई, ट्रेन के डी वन कोच में सोमनाथ अंबादास म्हाड़ी नामक एक एक युवक टीटी का बैच लगाए बोगी में बैठे यात्रियों से पांच पांच सौ रूपए का फाइन मारकर रिसिप्ट नहीं दे रहा था। ट्रेन में बैठे एक यात्री को उसपर शक हुआ और उसने ट्रेन के एस वन कोच में बैठे तीन अन्य टीटी हरि मंगल यादव, मनोज सिंह और अजय बहल से इस बात की शिकायत किया। उक्त तीनों असली टीटी जब डी वन कोच में फाइन वसूल कर रहे नकली टीटी सोमनाथ के पास गये और उसका बैच देखने की कोशिश करने लगे तो उसने बड़ी ही चालाकी से अपना बैच और यात्रियों के पास से जमा किया हुआ पैसा ट्रेन के दरवाजे से बाहर फेंक दिया। यात्रियों की मदद से असली टीटी हरि मंगल यादव ने नकली टीटी सोमनाथ को पकड़कर रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement