Latest News

नालासोपारा : पालघर जिला के नालासोपारा इलाके में फेरीवालों के खिलाफ कार्रवाई करने गए वसई-विरार महानगरपालिका की टीम के अधिकारियों की जमकर पिटाई कर दी। इस हमले में दो मनपा कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि तीन और अन्य घायल हो गए। राज्य में धारा 144 लागू है और सरकार ने सुबह 7 बजे से लेकर सुबह 11 बजे के भीतर के दुकान खोलने के आदेश है। 11 बजे के तुरंत बाद दुकानें बंद करने का आदेश दिया गया है, लेकिन नालासोपारा के पूर्व में रहमत नगर में बड़ी संख्या में फेरीवाले बैठे थे और नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। सोमवार को लगभग 5.30 बजे अपनी टीम के साथ वार्ड समिति बी के प्रभारी सहायक आयुक्त अपनी टीम के साथ कार्रवाई करने गए थे। देखते ही देखते कुछ ही समय में 100 से 150 लोगों की भीड़ आ गई, भीड़ ने मनपा के अधिकारियों की पिटाई की। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया था। अतिरिक्त पुलिस भी मदद के लिए बुलाई गई जिसके बाद स्थिति को नियंत्रण में लाया। इस पूरे मामले में तुलिंज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज गया है। जहां पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement