मेल ट्रेनों में लूटपाट और चोरी करने वाले 6 लुटेरे गिरफ्तार
कल्याण, आरपीएफ की सीआईबी सेल ने मेल ट्रेनों में लूटपाट और चोरी करने वाले गिरोह के 6 लुटेरों को गिरफ्तार कर 5 मामलों का खुलासा किया है। गुप्त सूचना के आधार पर सीआईबी के एएसआई अनवर शाह, हेड कांस्टेबल विजय पाटिल, हेड कांस्टेबल ललित वर्मा, नीलकंठ गोरे और कल्याण सीपीडीएस (बी) टीम के एएसआई एस.के.सैनी, हेड कांस्टेबल अनिल उपाध्याय एवं जितेंद्र सिंह की टीम ने कल्याण स्टेशन पर दो मेल गाड़ियों में छापा मारकर कलवा निवासी शंकर निर्मल शाह,प्रकाश मानशंकर सेवक,धनंजय ओमप्रकाश शुक्ला, इमरान उमर खान,बालेश्वर विजय साहू और राजेश राधेश्याम चौधरी नामक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर कल्याण जीआरपी के हवाले किया है। बताया जाता है कि सीआईबी की टीम ने इन सभी लुटेरों को पुष्पक और कामायनी एक्सप्रेस से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने करीब 3-4 साल से चलती ट्रेनों में मुंबई से नासिक के बीच यात्रियों के गहने, मोबाइल फोन, पर्स एवं कीमती सामान चुराने की बात कबूल की है।.